प्रांतीय वॉच

पुलिस और पत्रकारों ने हेलमेट जागरूकता रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेष

Share this

विकास अग्रवाल/ खरसिया। पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 18 जनवरी 2021 से एक माह तक 32वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ किया गया है। जिला मुख्यालय तथा अनुविभाग के थानो में दिनांक 17 फरवरी 2021 तक चलने वाले सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करने हेतु अलग-अलग तिथि निर्धारित किया गया है। इसी तारतम्य में 28 जनवरी 2021 को खरसिया अनुविभाग के थाना खरसिया क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक एस.आर. साहू, चौकी प्रभारी उनि नंद किशोर गौतम एवं स्टाफ द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली निकाला गया। पुलिस के साथ इस रैली में खरसिया क्षेत्र के पत्रकार साथियों ने भी भाग लिया तथा खरसियावासियों को यातायात के नियमों का पालन करने का तथा जागरूकता का संदेश दिया गया। षाम लगभग 4 बजे खरसिया थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू के द्वारा पुलिस चौंकी खरसिया के पास हरी झंड़ी दिखाकर हेलमेट रैली को रवाना किया गया जो पुलिस चौकी से निकलकर स्टेशन चौक, गंज बाजार, अग्रसेन चौक, रायगढ़ चौंक, पुत्रीशाला, पुरानी बस्ती से होते हुए वापिस पुलिसचौकी खरसिया में आकर समाप्त हुई। खरसिया टीआई सुम्मतराम साहू एवं चौकी प्रभारी उनि गौतम द्वारा रैली के दौरान चौक-चौराहों में दुपहिया चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता, नशे की हालत में वाहन न चलाने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने को गया तथा यातायात सुरक्षा से संबंधित पाम्पलेट बांटा गया। हेलमेट बाइक रैली में टीआई एसआर साहू, चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम, एसआई जयमंगल पटेल, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, महेंद्र खरे, चित्रांगद चंद्रा, आरक्षक प्रदीप तिवारी, विशोप सिंह, किशोर राठौर, रामगोपाल यादव, रवि बिंझवार, शिव वर्मा, जय सिंह, दिग्विजय गोयल, कीर्ति सिदार, सोहन यादव, साविल चंद्रा, सुरेंद्र पटेल के अलावा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के सुनील अग्रवाल, मुकेश लहरे, कैलाश गर्ग, अजय बंसल, विकास ज्योति, लोचन महंत शामिल रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *