विकास अग्रवाल/ खरसिया। श्रीराम मंदिर निधि संग्रह समिति खण्ड खरसिया द्वारा श्रीराम रथ जनजागरण यात्रा विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य पूज्य महंत श्री त्रिवेणी दास जी महाराज व खंड संयोजक लम्बोदर मानिकपुरी व रथ प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर,खंड मीडिया प्रभारी अमित साहू के विशेष उपस्थिति में व नगर मंडल संयोजक राजेश सावड़िया, सहसंयोजक विजय शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में हमालपारा गौशाला से भव्य रथ यात्रा व विशाल मोटरसाइकल रैली सभी रामभक्तो द्वारा धुप, दीप, नारियल, अर्पित कर पूजा अर्चना कर राम के जयघोष लगाकर रथ यात्रा प्रारम्भ की गई। श्रीराम रथ यात्रा नगर के हमालपारा गौशाला से प्रारंभ होकर पुरानी बस्ती चौक, सुभाष चौक, मोहापाली रोड, छपरीगंज होते हुये संजय नगर, ठाकुरदिया,एफ.सी.आई.मोहल्ला, रायगढ़ रोड होते हुये रायगढ़ चौक से सुभाष चौक होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर में सम्पन्न हुई।
श्रीराम जनजागरण रथ यात्रा का आगाज, खरसिया नगर के चौक चौराहे में हुआ भव्य स्वागत

