संदीप दीक्षित/ बचेली। एनएमडीसी बीआईओएम कॉम्लेक्स बचेली में 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन वैशविक महामारी को देखते हुऐ सादगीपूर्ण तरीके से किया गया। इस दौरान एनएमडिसी बचेली के अधीशासी निदेशक श्री ए.के प्रजापति एवं आर.डी मरकाम (वरीष्ठ सेवा निर्वित कर्मचारी )ने सयुंक्त रूप से झण्डात्तोलन किया, उसके उपरांत सीआई एस एफ के जवानो के द्वारा परेड एवं सलामी दी गयी। इस अवसर पर माननीय अधीशासी निदेशक ने अपने सम्बोधन में कहा आज भारत समेत सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। कोरोना महामारी से लडऩे में एनएमडीसी अपोलो अस्पताल के सभी चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने निस्वार्थ रूप से कार्य किया, जिसके लिए उन्होने उनकी सराहना की तथा उन्हे सम्मानित किया। सम्मानित होने वालो में डॉ. मद्दिती दीपका रेड्डी (स्पेशलिस्ट मेडिसिन ),डॉ.सईद खाजा मोहिद्दीन,(मेडिकल ऑफिसर),योगिता बोमले (स्टाफनर्स),श्री रवि कुमार यादव (वाहनचालक),श्री सोनू राम(हाउस कीपर )शामिल थे। अस्पताल कर्मियों को सम्मनित करने के पश्चात उन्होने सीआई एस एफ कर्मियों को भी उनके विशिष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जिसमे की -सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ,हेड कांस्टेबल सुरेश एम.के, हेड कांस्टेबल एम.एच खान, कांस्टेबल सोइबम अनिल, कांस्टेबल गोपी नाथ मुरुम, कांस्टेबल किरण बर्मन,कांस्टेबल रूपेण दस, कांस्टेबल सी.बी अहिवार,कांस्टेबल आर.एच लस्कर, कांस्टेबल राजू शामिल थे। तदोउपरांत कोरोना महामारी को ले कर एनएमडीसी बचेली के द्वारा की गयी तैयारियों की जानकारी दी जिसमे की मंगल भवन को कोरोना केयर सेंटर के रूप में बदलना , इसके अतिरिक्त बचेली रिक्रिएशन क्लब को भी कवीड सेंटर में बदलना उन्होंने ने इन दोना कोविद सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का विवरण दिया जिसमे की 24 घंटे गरम जल, नि:शुल्क भोजन आदि का इंतजाम। उन्होने जानकारी दी की शासन द्वारा किए गए सर्वे में,ह हेल्थ केयर फैसिलिटीज , मेडिकेशन, वाटर सप्लाई, सामाजिक दूरी एवं साफ -सफाई आदि पैरामीटर में बचेली कवीड सेंटरों में एनएमडीसी बचेली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बचेली प्रबंधन के सीएसआर विभाग द्वारा समय -समय पर अपने कर्मचारियों, अधिकारीयों अपितु नगर वासियों को भी मास्क वितरित किया गया एवं सार्वजनिक स्थलों में सेनिटाइजऱ की व्यवस्था की गयी। उन्होने ने देश के विकाश में एनएमडीसी के योगदान को महत्यपूर्ण बताया एवं कोरोना महामारी के बाबजूद एनएमडीसी कॉम्लेक्स बचेली के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही उन्होंने परियोजना को दी गयी पुरुस्कारों जैसे की अक्टूबर माह में फिक्की बोर्ड द्वारा गुणवत्ता प्रणाली में आठवां पुरुरस्कार ,अपैक्स इंडिया द्वारा सीएसआर एक्सीलेंस 2019 प्रदाय हेतु दिनांक 20 नवंबर 2020 की जानकारी दी एवम बताया की परियोजना में कार्यरत क्वालिटी सर्किल के 02 ग्रुप को राष्ट्र स्तर पर एक्सीलेंस, 01 ग्रुप को एक्सीलेंस ,01 ग्रुप को विशिष्ट प्रमाण पत्र मिला। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी की एनएमडिसी बचेली सार्वजानिक प्रतिष्ठानों में सैप के अत्याधुनिक वर्शन एस 4 हाना के इम्प्लीमेंटेशन में अग्रिम रहा है। अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा की एनएमडीसी एक पर्या – हितेषी खनिक की तरह पर्यावरण संतुलन बनाये रखने एवम प्रदुषण नियंत्रण के प्रति भी जागरूप है.उन्होंने बचेली सीएसआर विभाग द्वारा की गयी विभिन्न कार्यों की भी जानकारी दी,जिसमे की परिक्षेत्रीय ग्रामों एवम बचेली नगर में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधों का वितरण एवम ग्रामीणों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया ताकि वे इन फलदार पौधे के माध्यम से भविष्य में अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के बाबजूद भी एनएमडीसी ने सीएसआर के माध्यम से अपनी परियोजनाओं के आस पास अनेक विकास कार्य का क्रियान्वय जारी रखा है। महिलाओं के मध्य सहकारी समूहों का गठन कर सेनिटाइजऱ,मास्क निर्माण इत्यादि अनेक रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों को संचालित किया है। अंत में अधीशासी निदेशक ने सबसे अपील करते हुए कहा की शासन द्वारा बताये गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए हमे न केवल कोरोना को हराना है अपितु वित्त वर्षा की शेष अवधि में युद्धस्तर पर कार्य करते हुए अपने वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की बात कही और फिर से लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी।
एनएमडीसी बीआईओएम कॉम्लेक्स बचेली में सादगीपूर्ण से मनाया गया गणतंत्र दिवस
