प्रांतीय वॉच

जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण है : संजय नेताम

Share this
  • क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर से 16 किमी दूर ग्राम पंचायत घटौद में रेसीसी घटौद एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच घटौद और खरहरी मैनपुर इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम घटौद एवं उपविजेता मैनपुर इलेवन रही। समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद संजय नेताम, कार्यक्रम कि अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत घटौद श्रीमती कृति कपिल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नवागढ़ रामसिंह नेताम, जनपद सदस्य प्रतिनिधि धवलपुर हेमलाल बारले, युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गरियाबंद यशवंत कुमार यादव, मोंहदा सरपंच महेन्द्र नागेश, युवा ग्राम अध्यक्ष मोहदा नुतन मरकाम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री हबीब मेमन, कन्हैया ठाकुर, नितेश साहु, टिकेश्वर तिवारी, बलीराम कोमर्रा, युवा कांग्रेस हरिशवर पटेल, इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री संजय नेताम जी और अध्यक्षता कर रही सरपंच द्वारा विजेता टीम और उपविजेता टीम को बधाई दी दोनों टीमों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने को कहा साथ ही साथ सभी ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियो को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी बड़ी संख्या में ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *