दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर: जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दाकला में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासियों के सयुंक्त तत्वाधान में कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जो की कबड्डी प्रतियोगिता का माता सरस्वती की वंदना,अगरबत्ती जलाकर व फीता काटकर एवं राष्ट्रगान,राजकीय गीत के साथ शुभारंभ किया गया तथा मल्दाकला में ही क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पहुंचकर खिलाड़ियों का खूब मनोबल बढ़ाया जिसमें हसौद की टीम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया वहीं ग्राम घिवरा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कबड्डी व क्रिकेट समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनप्रिय व लोकप्रिय नेता तोशिबा लायन,राइसकिंग खूँटे(प्रदेश सचिव-अनु.जाती विभाग),भाजपा नेता गोपीसिंह ठाकुर, जैजैपुर पुर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी सत्यनाराण चंद्रा,वरिष्ठ काँग्रेस नेता कीरित कश्यप,मल्दा सरपँच हरिशंकर वैभव, उपसरपंच माधोराम कश्यप,मनोज गौटिया,डॉक्टर रविशंकर कश्यप,कुशत चंद्रा,कैथा जनपद सदस्य रामनरेश कश्यप,लाला मित्तल,रणधीर कश्यप,फेकूलाल कश्यप,फिरत कश्यप,भोला कश्यप,राकेश कश्यप सहित आसपास के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*ग्राम पंचायत मल्दा के कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुँचे जनप्रतिनिधि*
