राजशेखर नायर/नगरी। 17 जनवरी को रिसगांव वन परीक्षेत्र के मेचका थाना अंतर्गत मादांगिरी के जंगल में चर्रा सिहावा निवासी, 27 वर्षीय युवक उमेश्वर कुमार कौशल पिता मन्नूलाल कौशल का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक के मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा।मृतक युवक उमेश्वर कुमार कौशल के पिता मन्नूलाल कौशल के अनुसार उनका पुत्र उमेश दो माह पूर्व घर में बिना जानकारी दिए, साइकिल लेकर कहीं चला गया था। लापता मृतक युवक उमेश्वर के बारे में पतासाजी की जा रही थी। लेकिन किसी तरह की जानकरी नही मिल पाई।
17 जनवरी के दिन युवक का शव
मांदागिरी के जंगल में पाये जाने की सूचना के पश्चात, मेचका पुलिस द्वारा पी.एम. व अन्य आवश्यका कानूनी कार्रवाई के पश्चात शव को 18 जनवरी को परिजनों को सौंपा गया व दाह संस्कार किया गया। मृतक युवक के पिता मन्नु लाल कौशल ने कहां की इतने दिनों तक मेरा पुत्र कहां गायब था, वह मादागिरी के जंगलों में कैसे पहुंचा। वह किन लोगो के संपर्क में था, मृत्यु कैसे हुई इन बातों की जांच कि जानी आवश्यक है। उन्होंने ने बताया पुत्र के मृत्यु को लेकर तरह-तरह की चर्चायें हो रही है।