समैया पागे/ बीजापुर। जनवरी को पूवर्ती में हुए मुठभेड़ में मारा गया माओवादियों के 11 वीं प्लाटून का सेक्शन कमांडर सुद्दु पोटाम,माओवादियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर दी जानकारी , मुठभेड़ को लेकर पर्चे में माओवादियों ने किया 4 जवानों को मारने और 6 जवानों के घायल होने का दावा ,पूवर्ती मुठभेड़ में जवानों ने किया था एक नक्सली को ढेर और चार अन्य नक्सलियों के मारे जाने का दावा ,एसपी ने कहा– झूट बोल रहे है नक्सली,अपनी क्षति को छुपाकर लोगो को कर रहे है गुमराह,जवानों को नही हुआ है नुकसान,बल्कि मुठभेड़ में 4 से अधिक माओवादी हुए है ढेर,दो घायल है जिनकी हालत गंभीर है ।
माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर 4 जवानों को मारने और 6 जवानों का मुठभेड़ में घायल होने का किया दावा
