पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत बजाड़ी में लगभग साढ़े 10 लाख रुपए की लागत से यादव समाज सामुदायिक भवन व एक अन्य सामुदायिक भवन का रविवार को समारोह पूर्वक लोकापर्ण किया गया। इस लोकापर्ण समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत मैनपुर की उपाध्यक्ष नन्दकुमारी तपेश्वर राजपूत अध्यक्षता ग्राम पंचायत बजाड़ी के सरपँच वरुण कुमार सोरी, पूर्व सरपंच रायबती सोरी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया इसके पूर्व अतिथियों के ग्राम में पहुँचने पर ग्रामीणों व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि बजाड़ी के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगें राज्य सरकार से मिलने वाली हर संभव सहायता पंचायत तक पहुंचाई जाए इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं सामुदायिक भवन के रूप में आप सबके लिए यह विकास कार्यों की सौगात है। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पंचायत के माध्यम से इसका समुचित लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष नन्दकुमारी राजपूत व सरपंच वरुण सोरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर, जनपद सभापति निर्भय सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य दीपक मंडावी, सेवादल के अध्यक्ष मेघराम बघेल, गोहरापदर के उपसरपंच अल्तमस खान,लखिधर सोना,भंवर सिंह नेताम, लीलेन्द्री बाई, यशोदा बाई, गंभीर राम पटेल, पवन कुमार, रोहित सोरी, सुभाष यादव, डोमार यादव, पुखराज सोरी, डोमार यादव, खीरप्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण
