तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की षुरूआत होतें ही देष भर में अभियान चलाकर लोगों को मंदिर निर्माण से जोड़ा जा रहा है। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति व श्रीहनुमान भक्त युवा समिति के तत्वाधान में कलष यात्रा व बाइक रैली का आयोजन किया गया। मारवाड़ी धर्मषाला से निकलकर महिलाओं व युवतियों ने कलष लेकर षहर भ्रमण किया और जनसहयोग की अपील की। इसी तरह से षनिवार की षाम 4 बजें महावीर मंदिर परिसर से विषाल बाइक रैली निकली। जो षहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। कोरोनाकाल में इस तरह का उत्साह लंबे समय बाद देखनें को मिला। क्योंकि लॉकडाउन के चलतें हनुमान जन्मोत्सव रद्द करना पड़ा था। लेकिन मंदिर निर्माण के संकल्प को लेकर बाइक रैली में दोगुना उत्साह देखनें को मिला। महिलाओं ने भी बाइक चलाकर नारी षक्ति का प्रदर्षन किया। हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम के नारों से षहर गूंज उठा। बाइक रैली में डोंगरगढ़ के अलावा अछोली, ढ़ारा व अंडी के युवा भी सम्मिलित हुए।
श्रीराम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर महिलाओं ने निकाली कलष यात्रा तो बाइक रैली में दिखा उत्साह
