प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अड़गड़ी में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन

Share this
  • बालिकाओं के अधिकार को लेकर जागरूकता जरूरी है – सीईओ नरसिंह ध्रुव

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम पंचायत अड़गड़ी में महिला बाल विकास परियोजना मैनपुर द्वारा आज रविवार 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पंचायत स्तरीय शिविर एवं किशोरी बालिकाओं पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं का विभिन्न प्रकार के खेलकूद, मटकी फोड़, रंगोली, कुर्सी दौड़, निबंध प्रश्नोत्तरी का आयोजन करते हुए बालिकाओं के अधिकार को लेकर अतिथियों सहित विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग के प्रभारी परियोजना अधिकारी नरसिंह ध्रुव विशेष रूप से शामिल होकर उपस्थित बालिकाओं का हौसला बढाया साथ ही बालिकांओं को शिक्षित करने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत अड़गडी के सरपंच कृष्णा कुमार नेताम, उप सरपंच मंगलू राम मरकाम, वार्ड पंच व समाजसेवी पूरन मेश्राम एवं पंचों द्वारा मां शारदा के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच कृष्णा कुमार नेताम ने कहा कि लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव को खत्म करते हुए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस का शुरुआत किया गया आज 24 जनवरी का दिन लड़कियों को समर्पित है देश में 24 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर मनाया जाता है महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2008 में इसकी शुरुआत की थी इसके उद्देश्य की बात करें तो कुल मिलाकर यह लड़कियों को समान अधिकार देने से संबंधित है। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने कहा कि लड़कियों को जिन असमानताओ का सामना करना पड़ता है उनको सामाजिक परिवेश गांव, समाज, के सामने लाते हुए बीच के बराबरी का एहसास कराना हम सबके जवाबदेही बनती है लड़कियों के अधिकार शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता पैदा करते हुए लड़कियों के लिए खास करके शिक्षा, कानूनी अधिकार और सम्मान जैसे मामले मे जन जागरूकता लाने की जरूरत है। बाल संरक्षण समिति गरियाबंद के फणेन्द्र जयसवाल ने खास करके बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण, बाल अधिकार से संबंधित वैधानिक प्रावधानों को सरल रूप में परिभाषित करते हुए आमजन को विस्तार से समझाया गया। इसके अलावा बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण से संबंधित प्रावधानों एवं योजनाओं के विस्तारित के लिए समुदाय की भागीदारी को अहम बताते हुए बाल शिक्षण समिति के द्वारा प्रदत हैंडबुक का भी वितरण किया गया। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत करते हुए बहुत सारे योजनाओं का संचालित किया जा रहा है जिसे विस्तार पूर्वक पर्यवेक्षक श्रीमती नीता अवधिया द्वारा जानकारी दी गई। सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देते हुए डाकपाल शोभा नूतन ध्रुव द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक जुड़ाव की बात कही गई। इसके अलावा बालिका दिवस के अवसर पर विविध खेलकूद रंगोली, निबंध, मटका फोड़, कुर्सी दौड़ व प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानीय अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी नरसिंह ध्रुव, बाल संरक्षण समिति गरियाबंद से फणेन्द्र जयसवाल, डाकपाल शोभा नूतन ध्रुव, सरपंच कृष्णा कुमार नेताम, उप सरपंच मंगलू राम मरकाम, रोजगार सहायक तिलक मरकाम, पर्यवेक्षक श्रीमती नीता अवधिया, पदमनी सिन्हा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जागेश्वरी नागेश, सुनील पटेल, श्रीमती उमा दंता, श्रीमती प्रेमलता पांडे, मितानिन पुष्पा डोंगरे, वार्ड पंच ललिता बाई, जागेश्वरी बाई, बासन बाई सहित घासीराम, मधु राम, राम सिंह, नंदकिशोर, चंदन बाई, कमिला के अलावा किशोरी बालिकाएँ उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *