प्रांतीय वॉच

बाजार क्षेत्र में हो रही है रात्रि कालीन सफाई, निगमायुक्त ने जीवीपी पॉइंट विलोपन के लिए दिए निर्देश

Share this

तापस सन्याल/ भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सफाई कार्यों का अधिकारियों द्वारा लगातार माॅनिटरिंग किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कचरा जमा नहीं होने के निर्देश दिए हुए हैं तथा जीवीपी पॉइंट के पूर्णत: विलोपन के निर्देश दिए है। सड़कों व नालियों की सफाई तथा बाजार क्षेत्रों में दिन तथा रात्रिकालीन सफाई करने निगम का अमला जुटा हुआ है। निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन कमिश्नर अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व्यापारियों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने तथा गीला एवं सूखे कचरों को अलग-अलग रखते हुए कचरों को अनियंत्रित तरीके से नहीं फेंकने के लिए समझाइश दे रहे हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निगम आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को प्रमुख बाजार वाले क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई तथा रहवासी क्षेत्र में प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। स्वच्छ सर्वेक्षण के गाइडलाइन के अनुरूप चल रहे कार्यों को संपादित कराने सभी जोन के आयुक्तों को सुबह अपने अपने क्षेत्रों में निरंतर निरीक्षण करने निर्देशित किया गया है। सड़क की सफाई, कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, रहवासी क्षेत्र व खुले क्षेत्र में कचरा एवं मलबे का उठाव, शौचालय की बेहतर व्यवस्था, सफाई कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त शहर की ओर कदम बढ़ाते हुए कार्य करने कहा गया है। निगम आयुक्त स्वच्छता संबंधी कार्यों का फीडबैक भी ले रहे है, और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न बाजार क्षेत्रों में नियमित रूप से रात्रिकालीन सफाई कराई जा रही है एवं बाजार प्रारंभ होने के पूर्व भी प्रातः कालीन सफाई कराई जाती है। रात्रिकालीन सफाई के अलावा कचरा कलेक्शन का कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है ताकि बाजार क्षेत्र का स्थल स्वच्छ व साफ दिखे। रात्रिकालीन सफाई में सफाई कर्मचारी झाड़ू, तगाड़ी, फावड़ा एवं वाहन व सफाई से संबंधित जरूरत की सामग्री लेकर सफाई करने निकलते हैं। संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर रात्रिकालीन सफाई की मानिटरिंग करते हैं। जहां पर भी गंदगी व कचरा दिखाई देती है वहां पर सफाई किया जाता है। बाजार लगने के पूर्व भी सुबह 6 बजे से सफाई की जाती है, दोनों ही पालियों में सफाई कराई जा रही है। नेहरू नगर, सुपेला बाजार, दक्षिण गंगोत्री, उत्तर गंगोत्री, गोल मार्केट, सर्कुलर मार्केट, जवाहर मार्केट, अनाज रोड, लिंक रोड, सुभाष मार्केट, वार्ड 38 रविशंकरशुक्ल मार्केट, अकाश गंगा सुपेला साहू पान ठेला से लेकर हनुमान मंदिर तक, पीसी ज्वेलर्स से लेकर इंडियन कॉफी हाउस तक, दक्षिण गंगोत्री सुपेला से अनाल होंडा तक, एवन होम अप्लायंसेज एवं होतवानी लाइन के पीछे तक, सब्जी मंडी, चूड़ी लाइन, नेहरू भवन रोड, मछली मार्केट, वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर कंपलेक्स परिसर में दुकानदारों से डोर टू डोर कलेक्शन एवं पॉइंट का कचरा उठाया जा रहा है! सभी मुख्य बाजारों में रात्रिकालीन सफाई के तहत कचरा कलेक्शन, बिखरे हुए झिल्ली, पन्नी का उठाव, सड़कों को झाडू लगाकर सफाई की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *