प्रांतीय वॉच

32 वॉ सड़क सुरक्षा माह : 6 वें दिन नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया गया यातायात नियम का पाठ

Share this

तापस सन्याल/ दुर्ग। 32 वॉ सड़क सुरक्षा माह के 06वें दिन आज दिनांक 23.01.2021 दिन शनिवार को  गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज, आमदी नगर हुडको भिलाई में बीएससी नर्सिंंग, एमएससी नर्सिंग के 345 छात्र- छात्राओं एवं उपस्थित शिक्षकों तथा स्टॉफ को सड़क सुरक्षा के संबंध में पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत वाहन चालन करने से पहले हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वाहन कहां पार्क करना चाहिए कहां नहीं, ओव्हर टेक करते समय कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए एवं कौन-कौन सी छोटी-छोटी गलतियों से हम सड़क में दुर्घटना के शिकार होते है, प्रशिक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा छात्र- छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को भविष्य में यातायात के सभी नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया तथा अपने-अपने क्षेत्रों में घर परिवार एवं मित्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया जिससे भविष्य मंे हम जिला दुर्ग को सड़क दुर्घटना मुक्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों मे सफल हो सकें। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सिंधु अनिल मेनन (प्राचार्य) एवं शिक्षकगण तथा यातायात पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक राजमणी सिंह, आरक्षक विनोद चौहान, आरक्षक तिलक साहू उपस्थित रहें। इसी प्रकार अंजोर रथ एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों लगने सप्ताहिक बाजार मडई मेला में आज ग्राम कातरो, मतवारी एवं चिरपोटी में ग्रामीणाों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने तथा यातायात नियम पालन न करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। ग्रामीण क्षेत्र में बी.एस.पी. के एसएमएस-02 एवं एसएमएस-3 के कर्मचारी हेमंत जगत, राजेश वर्मा, प्रमोद नामदेव, के.के.बाडसोरे, प्रवीण, संजय मेश्राम एवं जयश्री के द्वारा नुक्कड नाटक (सुरक्षा आजान) के माध्यम से हमारी किन छोटी छोटी गलतियो की वजह से हम किसी सड़क दुर्घटना के शिकार होते है इसकी जानकारी ग्रामीण को दी गई तथा अंजोर रथ में लगे एलईडी स्क्रीन में यातायात नियम संबंधी शार्ट मूवी के माध्यम से भी ग्रामीण को जागरूक किया गया। तथा शहरी क्षेत्र में यातायात जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु चार ई-रिक्शा में लगे पोस्टर, लाउड स्पीकर के माध्यम से दुर्ग क्षेत्र, सेक्टर एरिया, वैशाली नगर तथा भिलाई 03 चरोदा के आबादी क्षेत्रों में जाकर यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात के सभी जोन में टेन्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 345 वाहन चालकों से भविष्य में यातायात के सभी नियमों पालन करने हेतु संकल्प पत्र भराया जा रहा है तथा इनके वाहनों में चेतावनी पत्र चिपकाया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *