पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के अंतिम छोर में बसा ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम मौहानाला सड़क पारा निवासियों को हैंडपंप नहीं होने के कारण झरिया का पानी पीना मजबूरी बन गया है जिससे ग्रामीणों में संक्रमित बिमारियों का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस मोहल्ले में हैण्डपंप खनन करवाने की मांग विभाग से करते वर्षो बीत चुके लेकिन हैण्डपंप खनन नही किया गया मजबूरी में झरिया का पानी पीना पड़ रहा है। अमूमन दूषित पानी के पीने से मौसमी संक्रमित बीमारियों का खतरा मोहल्ले वासियों को आए दिन सता रहा है दाद, खाज, खुजली सहित पीलिया के संक्रमण बढ़ने का खतरा को भी नहीं नकारा जा सकता। सड़कपारा के निवासी चंदन मरकाम, लखीराम मंडावी, भादू विश्वकर्मा, मानसिंह मरकाम, विसनाथ विश्वकर्मा, अगन बाई, गुरु सोनवानी, मीना सोनवानी, बनवासू, महादेव, अनीता बाई, सुको बाई, गणेशी बाई, श्याम बाई, सगो बाई ने सड़क पारा मे गुरु सुनवानी घर के समीप हैंड पंप बोरिंग खनन की मांग संबंधित विभाग से किए हैं।
हैण्डपंप के अभाव में झरिया का पानी पीने मजबूर मौहानाला के ग्रामीण
