(सिमगा ब्यूरो) खेमराज l अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष (AJYM) बनने के बाद ममतामयी मिनीमाता जी की समाधी स्थल बलौदाबाजार जिला अंतर्गत सिमगा अगमदास खण्डूवा धाम पहुँच कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख शांति खुशहाली की कामना कर नारियल फूल अर्पण पूजा कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र बंजारे रायपुर से राजाराज बंजारे अजय देवांगन सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
मिनीमाता की समाधि स्थल में दर्शन करने पहुंचे प्रदीप साहू।
