जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुहपुटरा में मिर्गी दौरा पड़ने से नाले में गिरकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बृजलाल ग्राम पुहपुटरा निवासी हरिश्चंद्र पिता धनेश्वर रजवाड़े के घर में रहकर अपना गुजर-बसर करता था। 22 जनवरी की सुबह लगभग 7:00 बजे बृजलाल गांव के ही नाले की तरफ किसी कार्य से गया हुआ था। नाले के किनारे बृजलाल को मिर्गी का दौरा पड़ा जिसके बाद बृजलाल मुंह के बल नाले में गिर गया जिससे बृजलाल की मौत हो गई । घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।
मिर्गी का दौरा पड़ने से नाले में गिरकर व्यक्ति की मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
