प्रांतीय वॉच

कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ने ग्राम विनिया में मितानिनो की ली बैठक समस्याएं सुन निराकरण का दिया आश्वासन

Share this
जानिसार अख्तर/ लखनपुर। 22 जनवरी दिन शुक्रवार को लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम बिनिया में कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने  मितानिनो की ली बैठक लेकर सुनी समस्याएं।  बैठक उपरांत सुदूर वनांचल क्षेत्र के मितानिनो ने अपने बीच  कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव को पाकर हो रही समस्याओं से अवगत कराया तथा , मितानिनो के लिए ड्रेस तथा लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता महिलाओं को लाने वाली मितानिनों को खाने के प्रबंध सहित ठहरने की भी व्यवस्था की मांग रखी गई। जिस पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव ने तत्काल दूरभाष के माध्यम से सरगुजा  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया से चर्चा कर  समस्याओं का त्वरित निराकरण किया । साथ ही ग्रामीणों तथा वनांचल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम विनिया में उप स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महतारी एक्सप्रेस वाहन तथा सीसी सड़क एवं पुल का निर्माण कराए जाने की मांग  रखी जिस पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव के द्वारा निराकरण का आश्वासन दिया गया।  मितानिन के सराहनीय कार्य से वनांचल क्षेत्र में प्रसूता महिलाओं तथा शिशुओं के मृत्यु दर घटी हैं। जिस पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने मितानिनो के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया तथा निशुल्क कंबल का भी वितरण किया। इस दौरान नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जयसवाल नगर अनिल गुप्ता अमित बारी पार्षद रमजान खान सरपंच सोनसाय , आनद राम बनस राम पैकरा आधार यादव राकेश यादव के साथ ग्रामीण जन तथा मितानिन उपस्थित रहे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *