टीकम निषाद/ देवभोग : छत्तीसगढ़ का अंतिम ब्लॉक देवभोग की तुलना कथित तौर पर कहे जाने वाला पिछड़ा हुआ राज्य उड़ीसा का अंतिम ब्लॉक धर्मगढ़ इन दिनों विकास की ऊंची उड़ान भर रहा है।टु लेन की सड़क को अब फोरलेन करने के साथ बीजू एक्सप्रेस से बॉर्डर के सभी मार्ग को जोड़ा जा रहा है। साथ ही हर घर पर फिल्टर पानी देने के अलावा स्वास्थ्य सिंचाई और खेल में युवा अपना भविष्य बना सके इसके लिए बेहतर स्टेडियम की भी व्यवस्था है ।जिसे इस ब्लॉक का आदमी देख कर अपने आप से एक सवाल जरूर करता है। कि कब देवभोग ब्लॉक की सड़क टूलेन से फोरलेन होगी कब स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होगा और कब तक गंदे पानी पीकर जिंदगी गुजारना पड़ेगा और ग्रामीणों की सवालों से सांसद विधायक मंत्री सहित पूरा प्रशासनिक तंत्र अवगत है। लेकिन एक दूसरे की खींचतान राजनीति में यह ब्लॉक को विकास से कोसों दूर रख दिया है। और उड़ीसा की डेवलपमेंट और सुविधा देख बाहर से आए अधिकारी या फिर राजनेता उड़ीसा में ज्यादातर रुकना पसंद करते हैं। लेकिन यहां के हजारों लोगों को वही बदहाल जिंदगी जीना पड़ रहा है। इस बीच सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने आप को कोसते दिखाई पड़ते हैं। क्योंकि आर्थिक तंगी के चलते बाहर जाकर खेल से अपना भविष्य नहीं बना सकते और ब्लॉक स्तर पर कुछ नहीं होना मान कर अंतिम समय दिनचर्या की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं। जिसके लिए काफी हद तक क्षेत्रीय विधायक सांसद सहित कैबिनेट मंत्री को जिम्मेदार मानते हैं। क्योंकि पूरी वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद भी विकास के लिए सार्थक प्रयास नहीं हो रहा है । मतलब देखा जाए तो आजादी के बाद से जिस तरह अन्य ब्लॉक विकास की उड़ान भरा है। उसका आधा भी क्षेत्र मे विकास नहीं हो पाया जबकि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में यह ब्लॉक मुख्य भूमिका अदा करता है बावजूद इसके अब तक विकास से कोसों दूर है।
डमरुधर पुजारी विधायक बिंद्रानवागढ़ : केंद्र सरकार गांव गांव में फिल्टर पानी देने के लिए राशि आवंटित कर रही है लेकिन राज्य सरकार रेशियो अनुसार 40% की राशि नहीं दे पा रही है उड़ीसा की सरकार और केंद्र की सरकार मैं काफी अच्छी तालमेल है इसलिए वहां सड़क बिजली सिंचाई स्वास्थ की व्यवस्था अच्छी तरह से है लेकिन भूपेश बघेल 17000 करोड़ का कर्ज लेने के बाद भी विकास नहीं कर पा रही है
भावसिंह साहू जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गरियाबंद : 15 साल तक जिन्होंने शासन क्या वह देवभोग के विकास के लिए किसी प्रकार कुछ नहीं किया जबकि उस पार्टी को 15 साल तक उस क्षेत्र के लोग प्रतिनिधि लगातार दे रहे हैं और भूपेश बघेल देवभोग के विकास के लिए प्रयासरत हैं