प्रांतीय वॉच

290 गांवों को अब आपात स्थिति में भी निर्बाध रूप से मिलेगी बिजली

Share this

सुनील नार्गव/ मुंगेली :  कलेक्टर पी.एस एल्मा के निर्देश पर जिले के विकास खण्ड लोरमी और विकास खण्ड पथरिया में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु वहां स्थापित 132/33 के व्ही. सब स्टेशन में 7 करोड 76 लाख रूपये की राशि से 40-40 एमव्हीके 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से अब विकास खण्ड लोरमी के 150 तथा विकास खण्ड पथरिया के 140 गांवों को आपात स्थिति में भी निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। विद्युत विभाग के कार्य पालन अभियंता नागेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि लोरमी और पथरिया क्षेत्र में उद्योग एवं कृषि पर सबसे अधिक विद्युत कनेक्शन है। जिसके लिए अधिक लोड की आवश्यकता होती है और ट्रांसफार्मर पर भी लोड पडता है। जिसके फलस्वरूप विद्युत की व्यवस्था अवरूद्ध हो जाती थी। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पवार कम्पनी द्वारा विकास खण्ड लोरमी और विकास खण्ड पथरिया में स्थापित 132/33 के व्ही. सब स्टेशन में क्रमशः 3 करोड 88 लाख, 3 करोड 88 लाख रूपये की राशि से 40-40 एमव्हीके 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। इस ट्रांसफार्मर की स्थापना से अब विकास खण्ड लोरमी के 150 तथा विकास खण्ड पथरिया के 140 गांवों को आपात स्थिति में भी निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। लोरमी एवं पथरिया के इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को छत्तीसगढ़ स्टेट पवार ट्रांसमिशन कम्पनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार और वितरण कम्पनी के कार्य पालन निदेशक भीमसिंह कंवर के मार्ग दर्शन में क्रियाशील किया गया है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पवार डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन कम्पनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *