प्रांतीय वॉच

सरपंच पर जमीन अतिक्रमण का आरोप निकला झूठा

Share this
  • पंचायत चुनाव में हार का बदला लेने मुझे किया जा रहा परेशान – अटल संतराम वर्मा
पुरूषोत्तम कैवर्त/ कसडोल : जब से ग्राम पंचायत भदरा में सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ और मतदाताओं ने अटल संतराम वर्मा पर दोबारा विश्वास कर पंचायत का प्रथम नागरिक बनाया। तब से चुनाव हार चुके एक प्रत्याशी द्वारा सरपंच संतराम वर्मा को किसी न किसी तरह लगातार परेशान किया जा रहा है। श्री संतराम वर्मा ने हमारे प्रतिनिधि से बताया कि सरपंच चुनाव जीतते ही उन पर चुनाव  हारे हुए प्रत्याशी रामफल कश्यप व उनके परिवार के लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। जिस हमले से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल एवं सिम्स अस्पताल बिलासपुर में जीवन और मौत से जूझता हुआ बमुश्किल मृत्यु को मात देकर घर लौटे। तब से लेकर अब तक विरोधी शांत नहीं हुए और उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। सरपंच श्री वर्मा ने कहा कि उन्हीं के बहकावे में आकर कुछ ग्रामीण उन पर जमीन अतिक्रमण का झूठा आरोप लगाकर तहसील  कार्यालय कसडोल में एवं कसडोल विधायक के पास शिकायत किए। जबकि पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा अतिक्रमण नहीं किए जाने संबंधी हस्ताक्षर युक्त पंचनामा दिए हैं।उक्त शिकायत पर कसडोल तहसीलदार, आर आई, पटवारी सहित राजस्व विभाग के अमला द्वारा दिनांक 16/01/2021 को मौका जांच किया गया, जिसमे पाया गया कि जिस जमीन पर बेजा कब्जा कर चार कमरे का पक्का मकान बनाने का आरोप लगाया गया था, वह उनका निजी जमीन निकला। इस तरह बिना सोचे समझे बदले की भावना से आरोप लगा कर शासन प्रशासन का भी समय जाया कर रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि किसी पर झूठा आरोप लगाकर शासन प्रशासन का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए, तभी ऐसे लोग सुधरेंगे।इस संबंध में जानकारी लेने कसडोल तहसीलदार इंदिरा मिश्रा से  मो नं.7000161300 संपर्क करने की कोशिश की गई किन्तु फोन नहीं उठाने से बात नहीं हो सकी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *