प्रांतीय वॉच

श्रीराम जनमभूमि में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण कार्य हुआ प्रारंभ*

Share this
  • अरुण मिश्रा जी से कूपन करवाकर किया गया शुभारंभ
कसडोल : भगवान श्री राम लला का अयोध्या में बन रहे भव्य एवं दिव्य मंदिर में भारत के सभी परिवारों का सहयोग हो उस निमित्त श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा देश में जनव्यापी समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है इस निमित्त न्यास द्वारा श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति का गठन केंद्र, राज्य, जिला, क्षेत्र,नगर ग्राम में समिति बनाई गई है जिसके निमित्त श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान कसडोल खंड का आज शुभारंभ श्री अरूण कुमार मिश्र जी, (पूर्व विधायक) राकेश साहू जी (व्यवसायी) अल्पेश पटेल जी (व्यवसायी) जानकी देवी मिश्रा जी, शिवकुमार मिश्रा जी,  सूर्यकांत अग्रवाल जी (जे.के. इंटरप्राइजेस)का कुपन काट कर किया गया। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अधिकारी श्री धीरेन्द्र नशीने जी, सुदर्शन कोशरिया जी, सत्येन्द्र सेंगर जी, अभियान के जिला सह मंत्री श्री शालीन साहू, अभियान जिला उपाध्यक्ष सुधीर पांडेय कसडोल विकासखंड संयोजक श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा एवं जिला एडमिन शेखर देवांगन उपस्थित रहे श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा जिसमे रामभक्तों की टोली लोगो के घर जाकर उनसे समर्पण निधि संकलन करेगी इसके लिए समिति द्वारा 10,100,1000 रुपये का कूपन तथा 2000 से अधिक की राशि के लिए रसीद की व्यवस्था किया गया है जिसमे 15 जनवरी से 30 जनवरी तक 1000 और उससे अधिक राशि का संकलन किया जाएगा। जो दानदाता 20 हजार से अधिक की राशि समर्पण करना चाहते है इसके लिए उन्हें चेक देना होगा तथा 20 हजार से कम राशि के रसीद के आधार पर काटी जाएगी।इस राशियों का संकलन कर सीधे ऐप के माध्यम से प्रतिदिन की सूचना न्यास को भेजी जाएगी। पूरे क्षेत्र में ग्रामो में टोली तैयार की गई है साथ ही नगर में वार्ड आधार पर टोली तैयार कर ली गयी है।
कसडोल नगर के सभी नागरिकों से निवेदन है कि इस अभियान में अपना समय दान भी करें एवं आपके घर भी रामटोली पहुँचेगी समर्पण लेने के लिए अपने खुले हाथों से सहयोग करें।
अभियान सम्बन्धी जानकारी के लिए श्री पुनेश्वर नाथ मिश्रा 9691389552 सुधीर पांडेय 9926124801 श्री कमल श्रीवास-769499 3957 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *