प्रांतीय वॉच

शासकीयकरण नहीं होने पर सचिव संघ ने मुख्यमंत्री निवास के समक्ष आत्मदाह करने की दी चेतावनी 

Share this
  • 23 दिनों से पंचायत सचिव संघ शासकीकरण को लेकर कर रहे है चरणबद्व आंदोलन
  • हड़ताल से शासकीय निर्माण कार्य सहित अन्य काम हो रहा प्रभावित 
कमलेश रजक/ मुंडा : प्रदेश पंचायत सचिव संघ का प्रांतिय आव्हान पर अपनी एक सुत्रिय मांग शासकीयकरण को लेकर 24 दिनों से धरना प्रदर्शन कर चरणबद्व आंदोलन किये जा रहे है। वही विगत एक सप्ताह से क्रमिक भुख हड़ताल कर रहे है, इसके बाद भी शासन-प्रशाासन द्वारा किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं करने से क्षुब्ध होकर आंदोलन को तेज करने को लेकर जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय पत्रकार वार्ता पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया से जुड़े सभी कमलकारों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया। प्रदेश पंचायत सचिव संघ प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने बताया कि प्रदेश पंचाायत सचिवों ने अपनी एक सुत्रीय मांग पर अभी तक किसी प्रकार की पहल नहीं होने के कारण अपनी आंदोलन को तेज करने के उद्देश्य से प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू एवं पूर्व प्रातांध्यक्ष सीताराम कर्ष की मुख्य आतिथ्य में हाॅटल पार्क प्लाजा में सभी कलमकारों का पत्रकारवार्ता लेकर सभी को शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। प्रदेशध्यक्ष तुलसी साहू ने बताया कि पंचायत सचिव 23 दिनों से चरणबद्व आंदोलन करते हुए वर्तमान में क्रमिक भुख हड़ताल कर रहे है जो बुधवार 20 जनवरी तक चलेगा। यदि उक्त तिथि तक मांग पूरा नहीं होगा तो 21 जनवरी को प्रदेशभर में कार्यरत पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ जिसकी संख्या 22 हजार है, अपने-अपने परिवार सहित राजधानी के धरना स्थल बुढ़ा तालाब के पास एक साथ क्रमिक भुख हड़ताल करते हुए आंदोलन करंगे। वही 25 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास एवं कार्यालय का घेराव करते प्रदर्शन करंगे। इसके बावजूद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब 26 जनवरी को धरना स्थल में ध्वजारोहण करते हुए आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे। साथ ही 28 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास के समक्ष आत्मदाह भी करने संबंधी आवेदन भी दिया जा चूका है। यहां यह बताना जरूरी है कि सचिवों एवं रोजगार सहायकों के हड़ताल में चले जाने से शासन के सभी 29 विभागों के 200 प्रकार के कामकाज प्रभावित है। शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी पूर्णतः ठप हो गया है। इसी प्रकार मनरेगा सहित सभी निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है। जन्म-मृत्यु सामाजिक पेंशनधारी के हितग्राही दर-दर भटक रहे है। इस पत्रकारवार्ता में प्रदेशध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व प्रदेशध्यक्ष सीताराम कर्ष, जिलाध्यक्ष कामता साहू, कार्यकारी अध्यक्ष धनेश्वर साहू, महेश्वर दास वैष्णव, प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष बलदाउ साहू, गौरीशंकर वैष्णव पूर्व अध्यक्ष बालाराम वर्मा अग्नि निर्मलकर  श्रीकुमार यादव, उत्तम टण्डन, आनंद, विजय, पवन साहू, परमानंद, राजेन्द्र भारती, प्रहलाद श्रीवास, लोकनाथ साहू मनोज मारकंडे भूषण वर्मा रोजगार सहायक संघ अध्यक्ष जयंत टण्डन, राम खिलावन साहू, किशन चेलक मनहरण यादव उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *