अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के स्लोगन के साथ आज 32 वा सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ यातायात पुलिस जिला कांकेर के द्वारा की गई जो 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 21 तक चलेगा । इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम कांकेर के एसपी एमआर अहिरे ने संबोधित करते हुए यातायात संबंधी अनेक जानकारियां दी एसपी अहिरे के अनुसार यातायात नियमों का पालन करने से जीवन को बचाया जा सकता है क्योंकि यातायात नियमों की अनदेखी से ही अनेक दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें मौत के आंकड़े सबसे ज्यादा होते हैं। वही कांकेर के डीएम चंदन कुमार ने कांकेर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद और ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद ही परिवार जन बच्चों को गाड़ियां सौंपे साथ ही अगर कभी पुलिस विभाग के द्वारा चालान किया जाता है तो उसे अन्यथा ना लें क्योंकि चालानी कार्रवाई से एक सबक मिलती है जो हर नागरिक को समझना जरूरी होता है। वही कांकेर के विधायक शिशुपाल सूरी ने कहा कि 2020 में कोरोनावायरस जैसी महामारी से हजारों लोगों की जानें गई है वैसे ही सड़क दुर्घटनाओं में भी लगभग उतनी जाने हर वर्ष जाती है इसलिए सड़क सुरक्षा माह को एक सबक के रूप में लोगों को जीवन में धारण करना चाहिए और पूरी जिम्मेदारी के साथ इसका निर्वहन करते हुए वाहन को चलाना चाहिए। इस कार्यक्रम में कांकेर के विधायक शिशुपाल शोरी, कांकेर के डीएम चंदन कुमार, एस पी एम आर अहीरे, जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, हेमंत ध्रुव जिला पंचायत अध्यक्ष, हेम नारायण गजबल्ला जिला पंचायत उपाध्यक्ष, एडिशनल एसपी गोरखनाथ बघेल,दिलीप खटवानी, गफ्फार मेमन, रोमनाथ जैन, महेंद्र यादव, सोमु सोनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं आम नागरिक एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए।
यातायात महीने का हुआ शुभारंभ कलेक्टर, एस. पी.एमआर अहिरे रहे रहे मौजूद
