स्वपनिल तिवारी/पिथौरा : इस अवसर पर नगर संयोजक स्वप्निल तिवारी ने उपस्थित मोहल्ले वाशियो से श्री राम मंदिर निर्माण ने सहभागी बनने अपील करते हुवे कहा कि हम सबको इस दिव्य कार्य के लिए सिर्फ निधि ही नहीं अपितु हमे समय दानी भी बनना होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से खंड संयोजक मन्नू लाल ठाकुर ,उमेश दीक्षित, राजेश मिश्रा, मनोहर साहू, संतोष गुप्ता,कृषणकुमार शर्मा, गेंद तिवारी ,पुनीत सिन्हा,सुरेंद्र पाण्डेय, संजय गोयल,राजेंद्र सिन्हा, यू के दास, सुभाष अग्रवाल,मधु महांती,गौतम साहू,पोलाराम डड़सेना,ठाकुर रंजय सिंह,रामकृष्ण, सौरभ अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
राम जन्मभूमि तीर्थ अभियान के अंतर्गत कर्मचारी कालोनी व अंजलि बिहार कालोनी द्वारा राम चन्द्र की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया
