जानिसार अख्तर/ लखनपुर। 17 जनवरी दिन रविवार को छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के अहान पर सरगुजा संभाग स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अपनी पूर्ण कालीन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेरने अम्बिकापुर के गांधी नगर स्टेडियम से पदयात्रा की शुरुआत कर गांधी चौक स्थित गांधी जी के प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए पदयात्रा करते हुए लखनपुर पहुंचे जहां उनके संघ के पदाधिकारी नीलकंठ सोनवानी के द्वारा पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान बताया गया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में समिति के मुखिया टी एस सिंह देव के द्वारा कांग्रेस की सरकार बनते ही स्कूल सफाई कर्मचारियों को पूर्ण कालीन किए जाने का लिखित में आश्वासन दिया गया था। परंतु कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें पूर्ण कालीन नही किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में सन 2007-08 एवं 2011 से कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की स्कूलों में 42797 सफाई कर्मचारी कार्यरत है। स्कूल सफाई कर्मचारी स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई कक्षाओं की साफ-सफाई ,पेयजल की व्यवस्था, पालक हस्ताक्षर कराना मध्यान भोजन की व्यवस्था कराना लंबे समय से करते आ रहे हैं। वर्तमान में मासिक वेतन 2000 रुपये दिया जा रहा है। इस महंगाई के दौर में वर्तमान समय में परिवार के भरण-पोषण करने में काफी परेशानी हो रही है जिसे लेकर संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा कई बार पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकत कर अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर 17 जनवरी दिन रविवार को सरगुजा संभाग स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अपनी मांगों को लेकर अम्बिकापुर गांधी नगर स्टेडियम से पदयात्रा करते हुए मुख्यमंत्री निवास घेरने के लिए दांडी यात्रा लखनपुर होते हुए रायपुर के लिए प्रवास कर रहे हैं।
सरगुजा संभाग के स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अपनी पूर्ण कालीन मांगों को लेकर अंबिकापुर से रायपुर पदयात्रा की की शुरुआत
