अक्कू रिजवी/ कांकेर। कांकेर शहर के हृदय स्थल पुराने बस स्टैंड में खाली जगह में नगर पालिका द्वारा 48 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है । इस कांप्लेक्स में चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों को दुकानें अलाट की जाएंगी, बची हुई दुकानों को नीलाम किया जाएगा। भूमि पूजन के दिन भी यही ऐलान किया गया था कि 28 दुकानें चौड़ीकरण प्रभावितों को तथा शेष 20 नीलामी द्वारा उठाई जाएंगी। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व विधायक तथा संसदीय सचिव शिशुपाल जी द्वारा ही इस कांप्लेक्स का भूमि पूजन किया गया था । आज भी वे कार्य की प्रगति देखने हेतु स्थल निरीक्षण पर आए थे और उन्होंने तेजी से हो रहे कार्य को देख कर संतोष व्यक्त किया। पत्रकारों के द्वारा प्रश्न करने पर शिशुपाल जी ने बताया कि कुछ दुकानें अलाट होंगी तथा कुछ नगर पालिका द्वारा नीलाम की जाएंगी। विधायक जी द्वारा पुराने बस स्टैंड के नए कांप्लेक्स के स्थल निरीक्षण के दौरान अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर वर्तमान उपाध्यक्ष मकबूल खान महादेव वार्ड के पार्षद शादाब खान उपस्थित थे।
पुराना बस स्टैंड में नए कांप्लेक्स स्थल का निरीक्षण किया विधायक शिशुपाल ने
