आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले के थाना राजपुर में प्रार्थी संजय सांडील्य पिता छोटे राम उम्र 38 वर्ष ग्राम करजी थाना राजपुर मे दिनांक 15 जनवरी 2021 को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं ग्राम नवकी मोड में किराए के मकान अपने परिवार के साथ रहता हूं रविवार को दिन में अपने घर ग्राम करजी चला गया था कि उसी रात को कोई अज्ञात चोरों के द्वारा घर का सामान चोरी कर ले गए प्रार्थी दिनांक 11 जनवरी 2021 को सुबह घर से अपने किराए के मकान ग्राम नवकी मोड़ आया तो घर का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर में रखा पेटी में से नगद पैसा 25O,000 रुपए मंगलसूत्र की कीमत ₹42350 पायल 38 कीमती 27000 बिछिया 3 जोड़ी कीमत 15 सो रुपए समान सहित कुल किमत 320860 रुपए चोरी कर ले गया प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 12 /2021 धारा 457, 380 ,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अति पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम एसडीओपी कुसमी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपुर द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोरों का पता तलाश किया गया जो मुखबिरी के सूचना मिली कि अंबिकापुर खरसिया नाका क्षेत्र में बिहार के खैरवार लोग रह रहे हैं। जिनकी गतिविधि संदिग्ध है सूचना पर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह अपने टीम के साथ अंबिकापुर पहुंचकर खरसिया नाका क्षेत्र में घेराबंदी कर बिहार से आकर तंबू में रह रहे खैरवार लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर थाना राजपुर क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किए व उनके कब्जे में रखे चोरी कार्यक्रम ₹11200 चांदी का पायल दो नग चांदी की बिछिया एक नग चोरी करने ताला तोड़ने का सबल बोल दो नग दो पलास एक नग लोहे का हंसीआ एक नग पेचक जप्त किया गया पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी बालिक प्रथम आरोपी दुसरा अरोपी नाम रामू खैरवार पिता हरषुल्लित खेरवार उम्र 20 वर्ष निवासी जहानाबाद बिहार दुसरा क्रोध खैरवार पिता शक्ति खैरवार उम्र 19 वर्ष निवासी मालीनगर जिला रोहतास बिहार एवं विधि से संघर्ष नाबालिक बालक जिनकी उम्र 16 एवं 17 वर्ष है शामिल हैं सभी आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है उक्त करवा ही में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह शशि शेखर तिवारी आरक्षक नरेंद्र कश्यप छविकांत पैकरा अकाश तिवारी जमुना राजवाड़े विष्णुकांत मिश्रा शामील रहे ।
- ← क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए आदिम जनजाति समुदाय के लोगों का जाना हाल
- बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मनोज सिंह, सचिव बने संजीव साव् गुड्डा →