प्रांतीय वॉच

गुहा जयंती  के मौके पर थिरके समाज के युवक-युवती के साथ महिला पुरुष 

टीकम निषाद/ देवभोग : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम आतिशबाजी के साथ गुहा जयंती मनाया गया सैकड़ों की तादाद में निषाद समाज के लोग भव्य शोभा यात्रा निकालकर राम के जयकारे लगाए और राम गाने पर जमकर महिला पुरुष थिरकते नजर आए रैली में  ग्राम  ग्राम करचिया से शामिल निषाद समाज के लोगों का भी जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया सबसे पहले निषाद समाज के लोग मंच पर एकत्रित होकर छोटे-छोटे बच्चे को राम के भेष भूषा में तैयार किया और तत्पश्चात डीजे के साथ नगर भ्रमण किया पहले बस्ती पारा जगन्नाथ मंदिर बस स्टैंड गांधी चौक सहित राजापारा पर भ्रमण कर लोगों को राम के नाम का संदेश दिया इस बार सबसे ज्यादा महिलाएं एवं सामाजिक युवाओं ने गुहा जयंती पर काफी दिलचस्पी दिखाया और रैली के दौरान श्री राम के संदेश का वाचन भी किया गया राम के भी खूब जानकारी लगाती हुई जमकर डांस किया गया एवं निषाद पारा में भंडारा का आयोजन करने के साथ रामकथा को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया रैली के दौरान रामशरण निषाद राजकुमार निषाद सुखदेव निषाद रामचरण निषाद शिवलाल निषाद भीम निषाद शंकर निषाद अर्जुन निषाद रमेश निषाद युवा अध्यक्ष रमेश निषाद राजेश अग्रवाल तस्मित पात्र घनश्याम प्रधान जय विलास शर्मा के अलावा अन्य लोग शामिल रहे। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा को अपने जीवन से दूर करने के साथ सद्भावना के साथ लोगों की सहायता करना ही गुहा जयंती मनाने का सही मायने होगा इसलिए युवा नशे से दूरी बनाकर अपनी जिंदगी को सार्थक बनाने के लिए तत्पर रहें। तब कहीं जाकर अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। ऐसे ही मार्ग पर श्री राम जी भी रहे यही वजह है कि आज उन्हें प्रभु श्री राम का दर्जा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *