प्रांतीय वॉच

क्षेत्र में सघन दौरा करते हुए आदिम जनजाति समुदाय के लोगों का जाना हाल

Share this
  • कमार विकास अभिकरण सदस्य पीलेश्वर सोरी ने किया कमार ग्रामो का दौरा

पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : कमार विकास अभिकरण गरियाबंद के सदस्य व युवा कांग्रेसी नेता पीलेश्वर सोरी आज मैनपुर ब्लॉक के कमार बाहुल्य ग्राम कुल्हाड़ीघाट, भाटाडिग्गी, कठ्वा, गवरमुड, बेसराझर पहुंच कर विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के लोगों सें सौजन्य मुलाकात करते हुए कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार के द्वारा आदिम जनजाति कमार समुदाय के उत्थान व विकास के लिये चलाई जा रही विकास मुलक कार्यों की जानकारी देते हुए अधिक सें अधिक लाभ उठाने कीं अपील किया गया। जनसंपर्क के दौरान पैदल ही पहाड़ी क्षेत्रो के ग्रामो में पीलेश्वर सोरी के पहुंचने से कमार समुदाय के लोगों ने श्री सोरी को अपने बीच पाकर गदगद हुए वहीं कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी को कमार समाज के लोगो ने मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया गया कि सिंचाई के साधन हेतू बोर खनन, पेयजल हेतू बोरिंग सह सौर ऊर्जा पैनल लगाने, शिक्षित बेरोजगार युवकों को शासकीय रोजगार उपलब्ध कराने सहित मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग सगा समाज जनों ने रखी। जिस पर श्री सोरी ने समस्याओ और मांगों को निराकरण हेतू अधिकारियो के समक्ष रखते हुए निराकरण का आश्वसन दिया कमार जनो सें अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं करते हुए शराब सेवन सें दूर रहने कीं अपील की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *