किरीट ठक्कर/ गरियाबंद : आज जिला चिकित्सालय गरियाबंद में दीर्घायु (कीमोथेरेपी) वार्ड का शुभारंभ हो गया है। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर द्वारा आज कैंसर मरीजों को डे केयर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस वार्ड का शुभारंभ किया गया। दीर्घायु वार्ड के माध्यम से जिले के कैंसर मरीजों को डे केयर सुविधा, हेल्थ चेक अप, नियमित फॉलो अप जांच व उपचार के साथ पेलेटिव केयर की सुविधाएं भी मिलेगी । कीमोथेरेपी वार्ड के संचालन हेतु जिला चिकित्सालय से डॉक्टर प्रशांत रात्रे,स्टाफ नर्स विनीता कंवर ,योगेश्वरी साहू का 1 माह का प्रशिक्षण उज्जैन में राज्य शासन द्वारा कराया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नवरत्न डीपीएम रीना लक्ष्मी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।
जिला चिकित्सालय में कीमोथेरेपी वार्ड का शुभारंभ
