प्रांतीय वॉच

केशकाल पहुंची कोविडशील्ड वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया भव्य स्वागत

Share this
प्रकाश नाग/ केशकाल : कोण्डागांव जिले में कल से कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए बनाए गए कोविडशील्ड वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए जिले के 3 विकासखंड कोंडागांव, केशकाल व फरसगांव में टीकाकरण के लिए केंद्र बनाए गए हैं जहां चयनित लाभार्थियों को वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा। इसी तारतम्य में आज वैक्सीन वाहन गाजे-बाजे के साथ समुदायिक स्वस्थ केंद्र केशकाल पहुंची जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बड़े ही भव्य रूप से पूजा-अर्चना कर वैक्सीन वाहन का स्वागत किया गया। बता दें कि जिला टीकाकरण अधिकारी व खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ डी.के. बिसेन व पूरे स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सुबह से ही वैक्सीन के स्वागत की तैयारियों में जुट गई थी। जिसके चलते अस्पताल परिसर को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था साथ ही स्टाफ नर्सों के द्वारा परिसर के सामने रंगोलियां भी बनाई गई थी। वैक्सीन वाहन के स्वागत के लिए बैंड बाजे की व्यवस्था भी की गयी थी इसी बीच शाम लगभग 4 बजे वैक्सीन वाहन केशकाल पहुंची जहां खण्ड चिकिस्ता अधिकारी, प्रदेश कांग्रेस सचिव अमीन मेमन, समेत नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारी शोरी, वरिष्ठ नागरिक कानमल जैन समेत गणमान्य नागरिकों द्वारा गाजे बाजे के साथ वैक्सीन का स्वागत करते हुए रावणभाठा मैदान से रैली के रूप में केशकाल अस्पताल तक पहुंचाया गया। जहां अस्पताल स्टाफ द्वारा पूजा व आरती कर के वाहन का अस्पताल परिसर में प्रवेश करवाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा 
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. टी.आर कुंवर के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी सोनल ध्रुव केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और कल से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।केशकाल खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिसेन ने बताया कि कोविडशील्ड वैक्सीन को लेकर प्रदेश भर में उत्साह का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते ब्लाक मुख्यालय में भी इसके आगमन व टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज हमें 5 मिलीलीटर के 10 डोज की कुल 125 शीशी वैक्सीन प्राप्त हुई है। केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 1234 स्वास्थ्यकर्मी है जिनका हितग्राही के रूप में पंजीयन किया गया हैं, जिसमे प्रथम दिन 100 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह टीकाकरण अभियान केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जाएगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *