प्रांतीय वॉच

रिसाली क्षेत्र में 6000 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, धसी पुलिया, आयुक्त ने मरम्मत कराने दिए निर्देश

Share this
  •  नाली के मुहाने में लगेगी जाली

    रिसाली : नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे मार्निंग विजिट के तहत वार्ड 4 रूआबांधा पहुंचे। सफाई व्यवस्था देखने के बाद सड़क व नाली का निरीक्षण किए। यादव चैक के निकट पुलिया धसने पर तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए।
    शुक्रवार सुबह अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त नगर पालिक निगम के प्रशासनिक भवन समेत रूआबांधा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान आयुक्त ने श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र रूआबांधा, यादव चैक का निरीक्षण किया। एल्डरमेन प्रेम साहू ने क्षेत्र की समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त की नजर धस चुके पुलिया पर पड़ी। उन्होंने तत्काल डेढ़ बाई चार के पुलिया का मरम्मत करने निर्देश दिए। पुलिया के धसकने की वजह से गंदा पानी का निकासी नही हो पा रहा है।

    नाली में लगेगी जाली
    रूआबांधा क्षेत्र में डेयरी संचालित है। डेयरी से निकलने वाला कचरा व गोबर सीधे नाली में जाता है। नाली चोक होने की वजह से पानी जाम होने लगा है। इसे देख आयुक्त नाली में कचरा जाने से रोकने मुहाने पर जाली लगाने के निर्देश दिए है।

    आज 63 ने कराया जांच, 52 ने ली दवा
    मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक 5969 लोग स्वास्थ्य परीक्षण करवा चुके है। वहीं 1334 लोगों ने चलित चिकित्सा ईकाई में पैथोलाॅजी जांच कराया है। इसके अलावा 4409 लोगों ने दवा ली। शिविर तक पहुंचने वालों में अधिकांश सर्दी, खांसी व बुखार के मरीज है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *