प्रांतीय वॉच

ग्राम कोहकामेटा में सात दिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का हुआ समापन 

Share this
प्रकाश नाग/ केशकाल : केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सात दिवसीय टेनिसबाल  क्रकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गुटाडिही कोरगांव ने निर्धारित ओवरों में आयोजक समिति के टीम को हरा दिया। इस टीम की विजेता टीम को आयोजक समिति के द्वारा एक कप और नगद 11111 रुपया देकर पुरुस्कृत किया वही खेल में दितीय आने वाली टीम को  महेंद्र नेताम अध्यक्ष जनपद पंचायत केशकाल के द्वारा नगद 5555 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया। मेन आफ द मैच भूतपूर्व सरपंच सतेंद्र भेड़िया के द्वारा एक कप देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रूपधर तामो, योगेंद्र राना, फाइनल मुकाबला के इपायर भीखम भेड़िया, चंद्र शेखर बिसेन एवं तीसरा इपायर संजय भेड़िया, घुमेश राना का अहम योगदान रहा।
सात दिवसीय प्रतियोगिता समापन अवसर पर नगर पंचायत केशकाल अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने कहा कि जन्म से क्रिकेट से जुड़े हुए है खेल को देखकर अनुभव किया मैंने देखा जो एम्पायर को देखा जिनका निर्णायक बहुत सुंदर रहा वही विजेता टीम का खेल को देखकर बहुत ही सुंदर ढंग से अपने खेल का प्रर्दशन किया है मैं टीम को बहुत बहुत बधाई देता हूं। यह आयोजन खेल प्रमियों में बहुत ही सहरानीय पहल है समय समय पर इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश नेताम ने कहा है खेल खेल भावना से खेल जताता है जो टीम आज हर भी गया वह आने वाला समय मे और अधिक मेहनत कर खेल को आगे बढ़ाए । कार्य का अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने कहा है कि ग्रामीण प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है हम बचपन मे सब क्रिकेट खेल का प्रेमी थे। आज इस खेल को बनाए रखने के लिए सब को बधाई और इस खेल के माध्यम से आप गांव का नाम के साथ साथ जिला कोंडागांव का नाम रोशन करे। छोटी बड़ी समस्या है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वही विजेता टीम को बधाई के साथ हारे टीम को भविष्य में अच्छा खेल खेलने के लिए प्रेरित किया वही उप विजेता टीम को नगद 5 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर जनपद सदस्य सतीश नाग, खगेश्वर राना अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष शीतल नाग, सचिव योगेंद्र राना, उपाध्यक्ष गोपाल माझी, साथ भगवान सिंह भोयर, माधव राना, सोनू भेड़िया, विकास नाग, सुनील भोयर, गौकरण राना, गोवर्धन राना, गजेंद्र यादव, टिकेश राणा, प्रेम चंद भेड़िया, अक्षय भेड़िया देवकरण l
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *