जानिसार अख्तर/ लखनपुर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलदगी का है जहां सरपंच सचिव के लापरवाही कारण एक ग्रामीण बुजुर्ग हितग्राही केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलदगी उतार पारा निवासी राम जतन राम पिता बोखाओ का वर्ष 2018-2019 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। आवास स्वीकृत होने की जानकारी सरपंच सचिव के द्वारा हितग्राही को दी गई। जब हितग्राही आवास स्वीकृत की पहली किस्त की राशि लेने ग्राम लहपटरा के बैंक पहुंचा तो बैंक कर्मी के द्वारा बताया गया कि उसी के नाम के दूसरे हितग्राही रामजतन भुईया के द्वारा पैसे का आहरण कर लिया गया है। जिसके बाद रामजतन राम इसकी शिकायत ग्राम सरपंच सचिव सहित जनपद कार्यालय में किया परंतु आज तक इस शिकायत का ग्राम पंचायत तथा जनपद कार्यालय की ओर से किसी तरह का कोई निराकरण नहीं किया गया जिसके बाद आवास हितग्राही रामजतन राम अपने आवास की राशि पाने दरब-दर भटकने को मजबूर है रामजतन राम ने शासन-प्रशासन से आवास की राशि दिलाए जाने की मांग की है जिससे वह आवास का निर्माण कर सकें। इस सम्बंध में आवास हितग्राही रामजतन राम के द्वारा बताया गया कि सरपंच सचिव के द्वारा रामजतन राम के जगह उसी के नाम के दूसरे हितग्राही राम जतन भुईया के नाम से पैसे आहरण करवा आवास का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। शिकायत करने के बाद भी अब तक किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।
सरपंच सचिव की लापरवाही कारण एक ग्रामीण बुजुर्ग आवास की राशि पाने दर-दर भटकने को मजबूर
