कमलेश रजक/ मुंडा : मैट्स कंप्यूटर लवन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया, संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा की पूजा की गई। संस्था के संचालक लक्ष्मीकांत साहू ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी किस प्रकार से ऊर्जावान युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे ,हमें हमेशा उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने हमेशा युवाओं को अग्रसर करने में अपना संपूर्ण जीवन यापन किया वह सदैव युवाओं के आदर्श थे तथा आने वाले भविष्य में भी युवाओं के आदर्श रहेंगे ।युवा दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे निबंध लेखन में प्रथम इंदु साहू द्वितीय मनीष पटेल तृतीय तुलेश्वर रजक रहे तथा पोस्टर में प्रथम हेमंत पटेल द्वितीय हेमंत कुमार सेन रहे । वर्क आर्ट में चन्द्रकुमार धीवर प्रथम रहे ।विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में आंचल जायसवाल ,अजय साहू हेमंत कुमार साहू ,चिरंजीव साहू, भोलाराम वर्मा, लींसी कोसरिया कनिका साहू, सीमा श्रीवास इत्यादि छात्रों ने भी भाग लिया ।सभी को डिजिटल प्रमाण पत्र दिया गया ।
मैट्स कंप्यूटर लवन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
