अक्कू रिजवी/ कांकेर। ज़िला उत्तर बस्तर कांकेर के यातायात प्रभारी निरीक्षक रोशन कौशिक साहब के नेतृत्व में कांकेर शहर की यातायात टीम ने उल्लेखनीय कार्य कर दिखाया है और प्रतिदिन कुछ ना कुछ उल्लेख योग्य प्रयत्न इस स्टाफ द्वारा लगातार किए जाते हैं उदाहरण के लिए आज दिनांक 12 जनवरी को सवेरे ऊपर-नीचे रोड के निकट सीमेंट पाइप गोला से भरी ट्रेलर अनियंत्रित होकर एम आर मार्केट के पास पलट गई थी जिसे यातायात पुलिस ने संसाधन जुटाकर हटाया और मार्ग साफ कर यातायात व्यवस्था अति शीघ्र बहाल कर दी। कल शाम को पुराना बस स्टैंड के पास व्यापारी बंधुओं और उनके ग्राहकों को यातायात पुलिस ने अनाउंसमेंट कर बताया कि अपने अपने चार पहिया वाहनों को वहां पर स्थायी रूप से खड़ी ना करें अन्यथा चालानी कार्यवाही की जाएगी। कल ही यातायात पुलिस ने नगर पालिका कांकेर के साथ संयुक्त टीम बनाकर जेल चौराहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के किनारे दुकान एवं सब्जी स्टॉल लगाने वालों को समझाइश दी ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके सुझाव का उल्लंघन करने पर नगर पालिका द्वारा दुकानों का सामान ज़ब्त करने की अंतिम चेतावनी दी गई ।आज जेल चौराहा तथा गिल्ली चौक घड़ी चौक आदि में इससे संबंधित पोस्टर भी लगाए गए हैं। उपर्युक्त ज़रूरी कदमों को उठाने के लिए नागरिकों द्वारा यातायात प्रभारी तथा उनकी कर्मठ टीम की सराहना की जा रही है।
यातायात स्टॉफ की कोशिशों से कांकेर शहर के यातायात में उल्लेखनीय सुधार
