प्रांतीय वॉच

पंचायत सचिवों की मांग जबतक पूरी नहीं होगी , संघर्ष जारी रहेगा : तुलसी साहू

Share this
अक्कू रिजवी/ कांकेर। पंचायत सचिवों की मांग जबतक पूरी नही होगी हमारा संघर्ष जारी रहेगा आंदोलन और उग्र होगा “उक्त कथन पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने पत्रकारों से चर्चा में कहीं। उन्होंने कहा हम लोग एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर विगत 26 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं 17 दिनों से हडताल पर बैठने के बाद भी सरकार हमारी मांगो को अनसुनी कर रही है लेकिन हम भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम आंदोलन को और उग्र करेंगे। अभी तो मात्र भीख मांगकर, नगाड़ा बजाकर, भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं, अब तो हम 12 जनवरी से क्रमिक रुप से भूख हड़ताल प्रदेश के 146 ब्लाक इकाई मे क्रमिक रूप से कर रहे हैं, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन की होगी । प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा हमारी हड़ताल को सभी संगठनों और सभी जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है, जिसके लिए मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं ।  साथ ही बीजापुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से हमारी मांग के  संबंध में चर्चा किया गया लेकिन चर्चा विफल रही । उन्होंने कहा प्रदेश के सभी 28 जिला एवं 146 ब्लॉकों में  हमारे सचिव भाई हड़ताल पर बैठे हुए हैं,  जिसके चलते सभी विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं रोज़गार गांरटी कार्य बंद है। लोगों को पेंशन नहीं मिल पा रही है। पंचायतों में जितने भी निर्माण कार्य हैं सभी बंद पड़े हुए हैं। लोगों को पंचायतों से मिलने वाली मूलभूत सुविधा पूरी तरह बंद हो चुकी है । सरकार को चाहिए कि हम सचिवों की जायज मांग शासकीय करण और रोज़गार सहायकों की मांग को भी जल्द पूरा करें । प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू जी के बताए अनुसार कांकेर में भी धरना स्थल पर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू हो चुकी है यह जानकारी शंभू साहू जिला अध्यक्ष तथा अरुण नायक ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा प्रदान की गई है। आज यूनियन की ओर से भूख हड़ताल पर संजय पटेल तथा मनीष साहू बैठे हैं। कल क्रमिक भूख हड़ताल पर सरस्वती निषाद तथा प्रतिभा तेता बैठेंगे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *