अक्कू रिजवी/ कांकेर। आज युवा दिवस पर कांकेर ज़िला अस्पताल में कार्यरत स्वस्छ्ता कर्मियों को हौसला एक प्रयास संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर कांकेर यातायात पुलिस प्रभारी रौशन कौशिक जी विशेष अतिथि के द्वारा उन्हें श्रीफल गमछा और मिठाई देकर सम्मानित किया गया । कोरोना काल मे स्वच्छता कर्मियों ने भी जान जोखिम में डाल कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं जो सम्मान के हकदार हैं । सम्मान कार्यक्रम में संस्था के सदस्य खेमनारायण शर्मा , स्वाती यादव , वीरेंद्र यादव , आयुषि मिश्रा , प्रिया टांडिया , विनय सिंह , अभिषेक रवानी , प्रियंका जैन , रुषाली मनीषा , नरेंद्र कश्यप , अजय भासवानी , करण साहू दिलीप सेन उपस्थित थे।
ज़िला अस्पताल के स्वच्छता कर्मियों का प्रयास संस्था के युवाओं ने किया सम्मान
