रवि सेन/ बागबाहरा : आम आदमी पार्टी के खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर ने कहा कि पिछले 27 दिसंबर 2020 को छत्तीसगढ़ राज्य आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ में राष्ट्रीय संयोजक आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री दिल्ली विधानसभा अरविंद केजरीवाल एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अपने दिल्ली निवास में बैठक किए जो छत्तीसगढ़ के आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए संगठन विस्तार के लिए साथियों से विस्तृत चर्चा किए। आज देश में किसान युवा व्यापारी माताएं बहने बच्चे बुजुर्ग सभी वर्ग आज पीड़ित है जो कांग्रेस और भाजपा की नीति से परेशान है आज उन्हें आम आदमी पार्टी से काफी ज्यादा उम्मीद है इस वजह से हम सबको मिलकर अब जनता की आवाज बनना है हम सभी राज्य में अपने संगठन को विस्तार करेंगे और जनता के आह्वान पर चुनाव लड़ेंगे। जिस कड़ी में छत्तीसगढ़ मैं 2023 के विधानसभा चुनाव को प्रमुखता लड़ने की बात कहीं गई। संगठन विस्तार में छत्तीसगढ़ रायपुर सेंट्रल जोन के उपाध्यक्ष भाई वदुद आलम जी को एवं संगठन मंत्री दुर्गा झा को बनाया गया है जो आज महासमुंद जिला के संगठन विस्तार के लिए खल्लारी विधानसभा में बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं के साथी से चर्चा किया एवं सभी विधानसभा के लिए आंदोलन प्रभारी आंदोलन अध्यक्ष सचिव संगठन मंत्री के लिए साथियों के साथ चर्चा कर सहमति बनाया गया। साथी छत्तीसगढ़ में आम जनता के विभिन्न मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी हर विधानसभा स्तर में आंदोलन कर जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी नाकामयाबियों को उजागर करेंगे।
आज के बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष वदुद आलम संगठन मंत्री दुर्गा झा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभिषेक जैन खल्लारी विधानसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर महासमुंद विधानसभा प्रभारी संजय यादव खल्लारी विधानसभा आंदोलन अध्यक्ष शकील खान सरायपाली विधानसभा प्रभारी आशिक हुसैन आशीष वाकडे सुषमा चौहान कैलाश जैन रेवाराम खेलन गायकवाड डॉक्टर गजानन चंद्राकर मीनाक्षी लाल श्यामलाल भूषण सिन्हा पुनाराम निषाद बसंत चंद्राकर राजू चौहान रंजीत सिंह राजपूत विमल लाल हरीश पटेल निर्मला चौहान गौतम नेताम योगेश दीवान एवं अन्य साथी उपस्थित रहे
संगठन विस्तार हेतु के कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी सदस्यों की बैठक

