प्रांतीय वॉच

कृशि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन में समर्थन देने जुटा रहे एक रूपया व एक पैली धान

Share this

तिलकराम मंडावी/ डोंगरगढ़ : देश में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने एनएसयूआई ने मुहिम षुरू की है। धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर किसानों से एक रूपया व एक पैली धान मांगा जा रहा है। इसी तारतम्य में अछोली धान सोसायटी पहुंचकर कांग्रेसियों ने अभियान चलाया। पूर्व मंत्री व अंत्यावसायी वित्त निगम के अध्यक्ष धनेष पटिला ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर संघर्शरत किसान महीनें भर से मौसम की मार व केंद्र सरकार की अत्याचार झेल रहे है। उनका आंदोलन तब षुरू हुआ था जब केंद्र सरकार अध्यादेष लेकर आई थी। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों काले कृशि कानून वापस ले क्योंकि नए कानून से उन्हें खेतों के मालिक से पंूजीपतियों का गुलाम बना देंगे। किसानों के इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ का हर युवा साथ है, उनके सहयोग के लिए एक रूपया व एक पैली धान जुटाने की मुहिम षुरू की गई है। कृशि कानून का असर हर देषवासी पर पड़ेगा। कृशक अमर सिंह, मंगल, गयाराम, पंचू राम, विक्रम, अयोध्या राम, सुषील कुमार, भंवर लाल, डोमन दास, आषा देवी, मोतीराम, जमुना बाई आदि से धान व एक रूपया एकत्रित किया गया। इस दौरान षहर कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, फिरंगी पटेल, चुम्मन साहू, संजय श्रीवास्तव, षिव निशाद, प्रमोद टेंभुरकर, धीरज मेश्राम, रवि तिवारी, मतीन खान, ऋशि षर्मा, प्रकाष महानदी, एनएसयूआई प्रदेष सचिव अनिमेश सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ललित लहरे, उपाध्यक्ष मयूर हथेल व अन्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *