जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने जांजगीर के टीसीएल कॉलेज और बलौदा ब्लॉक के महुदा आईटीआई का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों से सिलेबस के संबंध में जानकारी ली. कॉलेज विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट और पोर्टल में वरिष्ठ प्राध्यापकों के वीडियो लेक्चर उपलब्ध कराए गए है. कुछ वीडियो लेक्चर यूट्यूब पर भी उपलब्ध है।₹. संबंधित विषय के छात्र आनलाइन क्लास में इसका लाभ ले सकते है. उन्होंने ऑनलाइन क्लास में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्रायोगिक विषय और प्रयोगशाला में उपस्थिति की जानकारी ली. विद्यार्थियों से चर्चा के पूर्व प्राध्यापकों से ऑनलाइन कक्षाओं के संबंध मे जानकारी ली. श्री देवांगन ने महुदा आईटीआई में प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के प्रति गंभीर रहे। व्यवसायिक प्रशिक्षण में लक्ष्य निर्धारित रहता है ।स्वरोजगार और रोजगार के लिए स्वयं की योग्यता को साबित करना प्रशिक्षणार्थी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रभारी सचिव ने आईटीआई के डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर के वर्कशाप में प्रशिक्षणार्थियों से सिलेबस के संबंध में चर्चा की और परीक्षा की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए। संस्था परिसर के सौंदर्यीकरण प्लांटेशन आदि के संबंध में भी संबंधित प्राचार्यों को निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, कालेज आईटीआई के प्राचार्य भी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने टीसीएल कॉलेज और महुदा आईटीआई का किया निरीक्षण, विद्यार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा कर सिलेबस एवं तैयारी के संबंध में जानकारी ली
