जानिसार अख्तर/ लखनपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव संघ के आहान पर लखनपुर सचिव संघ अध्यक्ष जय पाल साहू के नेतृत्व में राज्य सरकार से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर तेरहवे दिन नियमितीकरण किये जाने की मांग को लेकर आज लखनपुर ब्लॉक सचिव संघ ने राज्य सरकार के सद्बुद्धि के लिए हवन- पूजन किया गया। जिसके बाद सरकार के फंड के लिए सचिव संघ ने भीख मांग कर पैसे एकत्र किए जिसे सरकारी कोष में जमा कराएंगे।गौरतलब हैं कि पंचायतों के कामकाज सम्हालने वाले ये पंचायतकर्मी राज्य के भूपेश सरकार से इस बात को लेकर हड़ताल पर बैठे है कि उन्हें शासकीय कर्मी का दर्जा देकर नियमित किया जाए। तो पंचायत सचिवों के साथ रोजगार सहायकों को भी यह सुविधा क्यों प्रदान नही कर सकती।उन्होंने आगे कहा कि सरकार हमे भी शासकीयकरण की श्रेणी में शामिल कर समय वेतनमान के साथ वे सभी सुविधाएं प्रदान करें । 13 दिनों से हड़ताल पर बैठने के बावजूद अब तक इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं पहुंचा जिसे लेकर सचिव संघ ने आज सरकार को सद्बुद्धि के लिए हवन पूजा पूजा किये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को लेकर सरकार के ऊपर अतिरिक्त भार पड़ेगा जिसे लेकर वे सरकार के कोष में पैसा जमा करने के लिए भीख भी मांगे।
- ← सीएम भूपेश जल्द देंगे भिलाईवासियों को बड़ी सौगात
- पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वरा वनांचल क्षेत्र के वनवासियों एवं आदिवासी के छोटे-छोटे बच्चों को गर्म कपड़े एम वृद्धों ,निशक्तजनों को कंबल निःशुल्क किया गया वितरण →