प्रकाश नाग/ केशकाल/बडेराजपुर : रविवार शाम बडेराजपुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण ध्रुव का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ थे जिसके चलते उन्हें उपचार हेतु रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया था। लेकिन रविवार की शाम एम्स अस्पताल में उनका निधन हो गया। मृत्यु के उपरांत उनके गृहग्राम छिंदीटोला में उनकी बेटी डॉ. सोनल ध्रुव ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया और मुखाग्नि भी दी। बता दें कि डॉ. सत्यनारायण ध्रुव सरल एवं व्यवहार कुशल व्यक्तित्व थे। वे मूलतः छिंदीटोला (नगरी) के निवासी थे जो कि लंबे समय से बडेराजपुर खण्ड चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवा दे रहे थे। वहीं उनकी प्रेमलता ध्रुव विश्रामपुरी हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है जिनका एक ही पुत्री डॉ सोनल ध्रुव हैं पिता का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी लगते ही कुछ दिन पूर्व ही घर लौटी थी । जिसके बाद डॉक्टर ध्रुव का तबियत और खराब होता देख 22 दिसम्बर को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया जहाँ पर इलाज चल रहा था कि 3 जनवरी को मृत्यु हो गयी । विश्रामपुरी एबीएमओ की मृत्यु की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में तो शोक छाया रहा ।
बेटी डॉ. सोनल ने दी कंधा और मुखाग्नि
परिजनों के द्वारा मृतक डॉ ध्रुव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम छिंदीटोला किया गया इस दौरान डा.पुत्री अपने पिता को कांधा देने एवं अग्नि संस्कार करने का निर्णय लेते हुए पूरा रस्म पूरा किया। डॉ. ध्रुव के निधन से पूरे परिवार सहित बडेराजपुर ब्लॉक व कोंडागांव जिला स्वास्थ्य विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति है ।