- पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का किया पर्दाफाश
यामिनी चंद्राकर/ छुरा: मामला गरियाबंद जिले के छूरा नगर के मामूलीपारा का है जहां कल सुबह ही पुलिस को सूचना मिली थी की मामूलीपारा में घर के पीछे बाड़ी में साड़ी और बोरे से ढका लाश मिलने की सूचना पर छुरा पुलिस द्वारा इसकी जानकारी गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर को दी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इस हत्या की गंभीर मामले को देखते हुए तत्काल मामले कि जांच के लिए टीम गठित कर गरियाबंद से डॉग स्क्वायड के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर को घटनास्थल के लिए रवाना किया जहां पहुंच कर पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की बारीकी से जांच की गई जिसका परिणाम आज 24 घंटे के अंदर ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा किया पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का हत्यारा और कोई नही उसकी पत्नी और उसका आशिक था पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक की पत्नी सुमन ने अलग ही कहानी बनाई थी लेकिन पुलिस को उसकी कहानी पर विरोधाभास नजर आया और जरा सी कड़ाई से पूछताछ करने पर सुमन ने पूरी कहानी पुलिस के सामने खोल दी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की मृतक जयप्रकाश अग्रवाल की पत्नी सुमन का पड़ोस में ही रहने वाले देवराज उर्फ गोलू साहू के साथ अवैध संबंध था महीने भर पहले ही जयप्रकाश ने सुमन और उसके आशिक देवराज को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया था उसके बाद उन दोनों को जमकर फटकार भी लगाई थी लेकिन पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही रास्ते से हटाने का प्लान तैयार कर लिया और 29 तारीख की रात जयप्रकाश शराब के नशे में चूर था उसी रात जयप्रकाश ने देवराज को फोन कर घर पर बुलाकर जमकर दोनों को फटकार लगाई जयप्रकाश द्वारा बार-बार फटकार देना सुमन और देवराज को नागवार गुजरा उसी रात 29 दिसंबर को विवाद के बाद दोनों ने मिलकर जयप्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद सबको रात के अंधेरे में छत पर ले जाकर पीछे बॉडी की तरफ फेंक कर छत से नीचे जाकर देवराज ने साड़ी और बोरी से ढक कर उसके ऊपर एक पत्थर रख दिया उसके बाद मृतक की बाइक को सुनसान जगह पर छोड़ दिया और गाड़ी की चाबी को अलग जगह पर छुपा दिया लेकिन डॉग स्क्वायड की टीम ने उनका पूरा खेल बिगाड़ दिया और कुछ घंटों में ही पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि आरोपियों ने मामले पर पर्दा डालने के लिए कहानी भी तैयार कर ली थी मृतक की पत्नी ने पति को रायपुर शादी में जाना बताया और 4 दिन बाद घर लौटी जयप्रकाश की मां को भी यही कहानी सुनाई लेकिन उसका शव 3 जनवरी को टी शर्ट और बरमूडा में मिला था इसलिए पत्नी के पत्नी के बयान और मृतक के पहनावे में विरोधाभास नजर आया और जरा सी ही कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने ही अपना अपराध कबूल कर लिया पुलिस ने हत्या को सुलाने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली तो मामले से जुड़े सुराग खुद ब खुद सामने आते चले गए संदेह के आधार पर जब पुलिस ने देवराज उर्फ गोलू साहू और मृतक की पत्नी सुमन से पूछताछ की तो उन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है।