* इंस्पायर अवार्ड मानक-2021 के लिए प्रोजेक्ट
(रायपुर ब्यूरो ) | पहला प्रोजेक्ट कक्षा 8 वीं के श्लोक रिछारिया द्वारा “नवाचारी सब्जी एवं जीवाणुहीन प्रणाली तथा दीर्घ स्पेक्ट्रम में स्वास्थ्य की दृष्टि से उपयोग” पर प्रोजेक्ट। श्री एस के मिश्रा (स्नातोकोत्तर शिक्षक, भौतिकी) के मार्गदर्शन में।
दूसरा प्रोजेक्ट कु. मान्या चौबे, कक्षा छठवीं, द्वारा “अस्थि-बाधित दिव्यांगों के लिए तकनीकी आधारित संकुचनशील बैसाखी-सह-कुर्सी” पर प्रोजेक्ट। श्रीमती कंचन सिन्हा, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक विज्ञान, के मार्गदर्शन में | उपरोक्त प्रोजेक्ट जिला शिक्षा प्राधिकरण द्वारा आयोजित है तथा दोनों विद्यार्थियों का चयन रु 10,000/- के लिए हुआ है। दोनों विद्यार्थियों को उक्त मॉडल बनाकर जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रस्तुत करना है।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, द्वारा श्लोक एवं मान्या को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह विभाग राष्ट्रीय नवाचार फाउंडेशन द्वारा लाखों विद्यार्थियों को विज्ञान और अनुसंधान के लिए प्रेरित करता रहा है। के. वि. की प्राचार्या, शिक्षक एवं अन्य विद्यार्थियों के द्वारा बधाई संदेश प्रेषित की गयी है।