प्रांतीय वॉच

प्रतियोगिता का फाईनल मैच मितगई व चुमरा के बीच खेला गया

Share this
आफताब आलम/ बलरामपुर : बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के ग्राम विजयनगर हाई स्कुल ग्राउन्ड में युथ कांग्रेस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.।मुख्य अतिथि के रुप में युथ कांग्रेस जीलाअध्यक्ष मुज्सम नजर  कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष इन्द्रजीत दीक्षित प्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष रामदेवजगते ..का स्वागत भब्य अतिशबाजी कर  किया गया..विजयनगर युथ टीम क्रिकेट का आयोजन विधानसभा महासचिव निरज गुप्ता  किये थे हजारो के संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।  विजयनगर में चल रहे युवा कांग्रेस क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच मितगई व चुमरा के बीच खेला गया,  जिसमें मितगई ने टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसमें धमाकेदार बल्लेबाजी करने के पश्चात एक विशाल लक्ष्य 188 रन के रूप में विपक्ष को दिया। जिसमें चुमरा की टीम ने इस लक्ष्य को पूरा करने में 61 रनों से पीछे रही तथा उपविजेता घोषित होना पड़ा। साथ में उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामानुजगंज के अध्यक्ष अजय गुप्ता   मिठाई लेकर  सुनील गुप्ता  गुलाब ताज  दिलशाद अंसारी  जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव  यूथ कांग्रेस जिला मीडिया संयोजक सुरसरि नारायण दीक्षित  मिट गई सरपंच प्रेम सिंह  उपस्थित रहे कार्यक्रम का आयोजन समस्त टीम को बलरामपुर युवा कांग्रेस टीम ने बधाई दी।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *