देश दुनिया वॉच

श्रमिकों से भरी बस अनियंत्रित होकर कुंवरपुर जलाशय मोड़ पर पलटी एक महिला की मौत चार की हालत गंभीर जिला अस्पताल रिफर

Share this

जानिसार अख्तर/ लखनपुर। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग कुंवरपुर जलाशय मोड़ पर 4 जनवरी कि सुबह लगभग 5:30 बजे श्रमिकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी एक की मौत एक दर्जन घायल मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक cg10 g14 85 जिला जांजगीर चाँपा के ग्राम हरदी डूमरपारा ,मसानिया कला ,बासीम ,पीकरी पारा, आमापाली सीपत से लगभग 70 लोग बस में सवार होकर यूपी के गोरखपुर ईट भट्ठे में काम करने जा रहे थे आज सुबह लगभग 5:30 बजे कुंवरपुर जिला से मोड़ के समीप चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित होकर पलटी जिससे बस में सवार रुकमणी पटेल पति रवि कुमार उम्र 21 वर्ष की मौके पर ही मौत चार श्रमिकों की हालत गंभीर तो वहीं 1 दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर तत्काल 112 की टीम लखनपुर 108 किसी चालक महेश एएमटी हरीश रजक तथा 108 कुन्नी अम्बिकापुर उदयपुर की टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार की लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहा जहाँ 4 श्रमिकों की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है तो वहीं 1 दर्जन घायल श्रमिकों का लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *