प्रांतीय वॉच

लोकप्रिय सब इंस्पेक्टर कोमरा रिटायर हुए विभाग ने दी भावभीनी विदाई

Share this

अक्कू रिजवी/ कांकेर। उत्तर बस्तर कांकेर तथा बस्तर अंचल के अन्य जिलों में पदस्थ रहे लोकप्रिय सब इंस्पेक्टर विष्णु राम कोमरा आज रिटायर हो गए। जिला पुलिस कार्यालय में आज पुलिस अधीक्षक एवं स्टाफ की ओर से कोमरा जी को भावभीनी विदाई दी गई । उनकी बहुमूल्य 36 वर्षीय सेवाओं का स्मरण करते हुए अधिकारियों ने उनकी भारी प्रशंसा की तथा श्रीफल, शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर कोमरे साहब का अभिनंदन किया। ज्ञातव्य है कि अपने 36 वर्षीय सेवाकाल में विष्णु राम कोमरे साहब केवल बस्तर तथा कांकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ही पदस्थ रहे तथा उन्होंने जहां जहां भी वे रहे, बहुत अच्छा कार्य कर दिखाया एवं विभाग तथा आम जनता सबकी प्रशंसा प्राप्त की। वे जहां भी रहे, वहां के आम लोगों में भी अपनी मिलनसार छवि के कारण बहुत लोकप्रिय रहे। वे एक आरक्षक पद पर भर्ती होकर अपनी योग्यताओं के कारण तरक्की करते हुए इंस्पेक्टर के पद तक पहुंचे। उनकी विदाई पार्टी में कांकेर जिला पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे साहब के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरक्षनाथ बघेल अपर पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम रक्षित निरीक्षक मोहसिन खान अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर( नक्सल ऑपरेशन) उप पुलिस अधीक्षक जगदीश उइके तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *