पुलस्त शर्मा/ मैनपुर : तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मेें बुधवार को थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम नेशनल हाईवे मार्ग में बगैर हेलमेट पहने अव्यवस्थित वाहन चलाने वाले चालको को रोक रोककर हेलमेट पहनने, वाहन मे जरूरी कागजात व सुरक्षित वाहन चलाने की अपील किया और कई लोगो को हेलमेट पहनने के लिए शपथ भी दिलाई गई। लोगों ने हेलमेट पहनने का संकल्प भी लिया। इस दौरान थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने कहा कि मैनपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है उन्होंने आगे कहा सडक सुरक्षा के लिए सभी का कर्तव्य है कि प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करे दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाए तो बडे वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करे सही तरीके से वाहन चलाये व जरूरी कागजात हमेंशा रखे। थाना प्रभारी ने सडक सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए जागरूकता के साथ प्रयास पर जोर दिया इस दौरान पुलिस के जवान व नगर के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहे।
मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने लोगों को दी यातायात नियमो की जानकारी
