कमलेश रजक/ मुंडा : कसडोल विधायक और संसदीय कार्य कृषि जैव प्रौद्योगिकी पशुधन विकास मछली पालन जल संसाधन एवं आया कट विभाग की संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने अपने रायपुर के संसदीय सचिव कार्यालय में 30 दिसंबर दिन बुधवार को पूजा अर्चना कर प्रवेश किया। इस दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम सांसद फूलोदेवी नेताम संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव चंद्रदेव राय विधायक दलेश्वर साहू अनिता शर्मा कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर कृषि सचिव एम गीता सीईओ जगदीश सोनकर रहे। कार्यालय प्रवेश कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता के साथ परिवार के सदस्य रहे और सभी ने अपने विधायक को मिली नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और प्रसन्नता भी जाहिर की गई कार्यकर्ताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में अब रायपुर में भी अपने विधायक से मुलाकात हो सकती है और अपने समस्यायों से अवगत कराया जा सकता है । संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी तरह से निर्वाहन करूंगी। मैं खुशकिस्मत हु की आज कार्यालय प्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद रहे साथ ही मेरे क्षेत्र की जनता के हर एक अच्छे काम में अपना योगदान दु यहीं मेरा प्रयास रहती है और आगे भी रहेगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा पाटन पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महेत्तर लाल वर्मा मोतीलाल वर्मा जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष गणेश शंकर जायसवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी के अध्यक्ष युवराज चंद्राकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अध्यक्ष देवीलाल बार्वे नगर पंचायत कसडोल अध्यक्ष नीलू चंदन साहू गोरेलाल साहू जिला पंचायत सदस्य अनुराग पांडेय कृपाराम साहू प्रवीण धुरंधर संसदीय सचिव के प्रतिनिधि सुनील साहू तुकेश रात्रे जयराम साहू शिवनारायण साहू बिशेषर वर्मा सुनील कुर्रे अमृत साहू संतोष दीवान पुनीत राम साहू रघुनंदन वर्मा शैल वर्मा राम खिलावन डहरिया सेवती कैवर्तय, विकास यादव ईश्वर यादव चंदन यादव रामप्रसाद वर्मा शेर सिंग प्रताप डहरिया मृत्युंजय वर्मा बनवारी बार्वे विनोद अनंत वीरेंद्र बहादुर कुर्रे एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी व विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
क्षेत्र की जनता के हर दुख सुख में अपनी सहभागिता दूं यही मेरा प्रयास रहती है : शकुंतला साहू
