दिलीप सिंह/ कोण्डागांव : आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक बी.आर दर्रो को शासकीय सेवा के अंतिम दिन पर जिले के सभी अधिकारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। अपने 41 वर्षों के शासकीय सेवा में से 1 वर्ष 6 माह के जिले की सेवा के दौरान सभी अधिकारियों ने श्री दर्रो के साथ बितायें लम्हों को याद करते हुए जिले में राष्ट्रीय बागवानी मिशन, कोको महा अभियान, बाड़ी योजना एवं वृक्षारोपण अभियान किये गये बेहतरीन कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए सभी ने उन्हें आगामी जीवन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने शाॅल, प्रशस्ति पत्र एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए कहा उन्हे कुशलता पूर्वक अपनी शासकीय सेवा को करते हुए अपनी लोगो के प्रति जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निर्वहन के लिए बधाई दिया एवं कहा कि कार्यालय में आपके अनुभवों के साथ आपकी ऊर्जावान उपस्थिति ने हम सभी को हमेशा प्रेरित किया है इसके साथ ही उन्होंने उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति पश्चात दोगुनी ऊर्जा के साथ वे अपने सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों को भी इसी कुशलता के साथ निर्वहन करेंगे।
- ← क्षेत्र की जनता के हर दुख सुख में अपनी सहभागिता दूं यही मेरा प्रयास रहती है : शकुंतला साहू
- किसानों को उसकी उपज का सही प्रतिफल मिल रहा है : हरक राम वर्मा →